जौनपुर (31मई)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास तिराहे के पास गुरुवार की देर रात बारात से बाइक से लौट रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें घायलावस्था में सीएचसी मड़ियाहूं ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गए।
कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सूबेदार पटेल 27 वर्ष गुरुवार की रात बाइक से किसी बारात में गये थे रात में ही लौटकर आ रहे थे कि शिवपुर बाईपास तिराहे पर किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए जहां वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उठाकर सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत बताया। किंतु परिजन उसे जिंदा कहकर जिला अस्पताल उठा ले गए।