जौनपुर (30मई)। मड़ियाहूं में अलविदा व ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार की सुबह कोतवाली परिसर में तहसीलदार संजीव राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में उपस्थित लोगों ने ईद की नमाज के बाद होने वाले कार्यक्रमों के समय व वाहनों के रूट डायवर्जन की जानकारी दी जिस पर कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने सभी मस्जिदों व ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था में वाहनों को बाईपास से जाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि सब लोग आपस में मिलजुल कर भाई चारे के साथ पर्व को मनाएं ईद के दिन ईदगाह पर साफ-सफाई पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार ने ली बैठक में मुख्य रूप से अताउल्लाह खान, कमाल फारुकी, परमजीत सिंह, ईशा फारुकी, महेश साहू ,आरिफ राईन, सरदार सिंह बग्गा ,गयासुद्दीन अंसारी, जलाल अंसारी, गौरी सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।