जौनपुर (30 मई)शाहगंज नगर के पक्का पोखरा मोहल्ला में गुरुवार की सुबह छत पर खड़े होकर नीम की पत्ती तोड़ने के दौरान छत की दीवार टूटने से नीचे गिर गयी। जिससे वह घायल हो गई उसी राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि पक्का पोखरा मोहल्ला निवासी आसमा बेगम (38) पत्नी फिरोज अहमद के दो बच्चों को चेचक निकली थी। जिसके लिए अपने छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर में लगे नीम के वृक्ष से पत्तियां तोड़ रही थी। अचानक छत की बाउण्ड्री दरक जाने से महिला वृक्ष पर गिरते हुए नीचे आ गयी। जिसे महिला गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने तुरंत उसे राजकीय महिला चिकित्सालय शाहगंज में ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया महिला के मृत होने पर परिवार में हड़कंप मच गया।