जौनपुर (30 मई)। बदलापुर थाना क्षेत्र के प्राणपट्टी, लेदुका गांव के पास बुधवार की शाम 6 बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक सेल्समैन को पिटाई कर 34 हजार रुपये लूट लिये जाने की खबर पीड़ित ने झूठा बताया था। पुलिस की जांच में लूट की खबर झूठी थी मामला केवल लेन-देन का था।
जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी नौपेड़वा पर कार्यरत सेल्समैन आशीष यादव निवासी नौपेड़वा बाइक से वसूली करने आया था। वापस लौटते समय जैसे ही वह प्राणपट्टी गांव में पहुंचा था तभी बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों द्वारा मारपीट कर 34 हजार रुपये लूटकर भाग जाने की झूठी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके से पूंछतांछ हेतु एक युवक को हिरासत में ले लिया था। हालांकि दोनों पक्षों से पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी लिया तो लूट के बजाय मामला लेनदेन तथा मारपीट का निकला। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि लूट का मामला असत्य है।