जौनपुर (30 मई)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बटनहित गांव में बुद्धवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे बुरी तरह झूलसी विवाहिता की मौत हो गयी। परिजन जिला अस्पताल से इलाज के लिये वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि बुद्धवार को कोतवाली क्षेत्र के बटनहित ग्राम निवासी विनोद गिरी की पत्नी 32 वर्षीय प्रमिला अपनी ससुराल मे संदिग्ध परिस्थितियों मे बुरी तरह झुलस गयी थी । उसे बचाने में उसके पति का भी हाथ भी जल गया था। परिवार वाले उसे 80 प्रतिशत जली अवस्था में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे थे, जहाँ से महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। पति विनोद गिरी के अनुसार उसकी पत्नी खाना बनाते समय झुलस गयी। जबकि कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया था कि महिला ने स्वयं आग लगायी है। सीएचसी के डाॅक्टर ने पुलिस को मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी थी। कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई थी। वहीं जिला अस्पताल में बीती रात विवाहिता की हालत बिगड़ने लगी तो चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन महिला को वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई।परिजन बिना कोतवाली पुलिस को सूचना दिये दाह संस्कार कर दिया। विवाहिता की मौत की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस बटनहित गांव में दबिश दे रही है। जबकि अभी सभी परिजन बाहर हैं ।
Home / Latest / जौनपुर। संदिग्ध परिस्थिति में झुलसी विवाहिता की मौत, सदर से वाराणसी जाते समय हुई मौत