जौनपुर ( 30 मई)। सुजानगंज बालवरगंज कस्बा निवासी एक अखबार विक्रेता की बाइक सीएचसी के सामने से चोरों ने चोरी कर ली। खोजबीन के बाद भी बाइक नही मिली। अखबार बिक्रेता ने पुलिस को सूचना दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबन ऊमर मंगलवार की सुबह अपनी बाइक से दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज पर गये। वहाँ पहुँच कर अपनी बाइक अस्पताल परिसर में खड़ी कर डाक्टर को दिखाने के लिए अंदर चले गये। वापस आने पर देखा तो बाइक वहां से गायब रही। काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक नही मिली तो पीड़ित थाने जाकर बाइक चोरी की लिखित तहरीर दी है। अभी तक पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगा जरूर है मगर सही ढंग से काम नही कर रहा है। अस्पताल में यदि कोई घटना घटित होती है तो सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता है आये दिन अस्पताल से बाइक और साइकिल चोरी की घटना आम हो गई है। पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में असफल रहती है। पुलिस पीड़ितों से तहरीर तो लेती है । लेकिन कभी चोरों को पकड़ नही पाती । जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
Home / Latest / जौनपुर। सुजानगंज सीएचसी से अखबार विक्रेता की मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई