जौनपुर (30 मई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के बतसपुर (रेहटी) गांव में वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ की धड़ल्ले से कटाई की जा रही है। माफियाओं के अंदर पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों का भी कोई खौफ नहीं है। शिकायत के बाद भी पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारी वन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की जहमत नही उठा रहे है। यही कारण है कि उन माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और क्षेत्र मे घूम घूमकर निर्भिक होकर हरे पेड़ काट रहे है।
बतसपुर गांव में करीब 20- 25 आम के पेड़ो का एक बागीचा है। बगीचा मालिक ने इन पेड़ों को वन माफियाओं के हाथों बेच दिया है। वन माफिया बुधवार की सुबह हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से कर रहे थे कि इस बात की जानकारी किसी ने पुलिस इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह सहित रेंजर बीसी मिश्रा को दिया सूचना पर पुलिस तो मौके पर पहुंची पर कोई कार्रवाई न होने से वन माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। उस समय तो उन्होंने पेड़ कटाई का कार्य बन्द कर दिया। लेकिन वन माफियाओं ने गुरुवार की सुबह पेड़ कटाई का कार्य पुनः शुरू कर दिया। सूचना के बाद कार्रवाई न होने से गांव में पुलिस तथा वन विभाग के कार्यालय की कार्यशैली पर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है। पेड़ काटने वालो ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि हम लोग रेंजर साहब तथा पुलिस को पैसा देकर पेड़ काटते हैं