Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नेवढ़िया थाने पर ग्रामीण जमकर किया हंगामा व नारेबाजी, लगाएं मुर्दाबाद के नारे

जौनपुर। नेवढ़िया थाने पर ग्रामीण जमकर किया हंगामा व नारेबाजी, लगाएं मुर्दाबाद के नारे

जौनपुर (26मई)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के लालचन्द चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर शिकायत का रिसविंग मांगने पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर ग्रामीणों ने नेवढ़िया थाने के सामने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किए। घंटो चले प्रदर्शन के बाद थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
बताया जाता है कि नेवढ़िया पावर हाउस पर तैनात बिजली कर्मचारियों के उदासीनता की शिकायत पावर हाउस पर करने के बाद ग्रामीण शिकायत को लेकर थाने पर भी पहुंच गए। आरोप है कि ग्रामीणों ने शिकायत की प्रगति पर रिसीविंग मांगा तो थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ दुर्भावनापूर्ण ब्यवहार किया। जिससे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने के सामने ही बैठकर पुलिसकर्मियो के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे। घंटो चले प्रदर्शन के बाद थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को किसी तरह समझाया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन करने वाले में सुभाष सिंह, रामनिहोर पटेल, आशीष सिंह, निर्मला देवी, सुनीता पटेल, दुर्गावती देवी, राजेश पटेल , लालमन पटेल , कमलेश चौहान आदि लोग रहे।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया बंश बहादुर सिंह ने बताया कि ऑफिस के लोगो से रिसीविंग माँग रहे थे मना करने कर प्रदर्शन करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!