जौनपुर(22मई )। बरसठी थाने से हथकडी काटकर फरार दुष्कर्मी चोर के भाग जाने पर देर रात ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जानकारी सीओ मंड़ियाहूं ने देर रात दिया है।
बता दें कि मंगलवार की भोर में गिरफ्तार दुष्कर्मी चोर विनोद कुमार यादव उर्फ बकई हथकड़ी का रस्सी काटकर फरार हो गया था।चोर के फरार हो जाने पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामबिलास चौबे व पीआरडी जवान बंशराज गौतम के विरुद्ध थाने में धारा 223 और फरार अभियुक्त विनोद कुमार यादव के विरुद्ध देर शाम को धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। यह जानकारी सीओ मड़ियाहूं अवधेश शुक्ला ने देर रात दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी थाने से फरार होने पर दुष्कर्मी चोर समेत दो पुलिसकर्मी पर दर्ज हुआ मुकदमा।