आजमगढ़(20मई)। जनपद में लगातार सो रहे दो पहिया वाहन चोरी में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त अभियान में वाहन चोरों के गिरोह को पकड़कर उसके पास से 12 वाहनों को बरामद करने का दावा कर रही है। जिसमें 6 वाहन चोरी के बता रहे हैं एवं वाहन गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार कर उसके पास से एक कट्टा भी बरामद किया है।
आजमगढ़ जनपद में लगातार तेजी से हो रहे दो पहिया वाहन/बुलेट की चोरी में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह निर्देश पर स्वाट टीम एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से सोमवार को टेउखर मोड़ के पास से कुछ संदिग्ध वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर कुल 12 वाहन बरामद किये गये। जिसमें 6 वाहन चोरी के बता जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामचन्द्र यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव, पंकज यादव पुत्र रामजनम यादव निवासीगण भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , रामेश्वर यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बालीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त रामचन्द्र यादव के कब्जे से एक अदद कट्टा 303 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुई। जो सिधारी, कोतवाली, मेहनगर व अन्य जनपद के थाने से चोरी कर उँची दामो में बेचने का कार्य़ करते है। जिनके खिलाफ थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत सभी को जेल भेज दिया गया । सिधारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि यह पांच अभियुक्त दिन में रेकी कर रात में शादी समारोह घर से वाहनों का लॉक तोड़कर चोरी करना तथा मॉडिफाई करके उचित दामों पर बेचना इनका पैसा होता थाl गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सिधारी , कृष्ण कमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक मेहगनर, उ0नि0 विपिन कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम ,हे0का0 रामप्रकाश चौधरी थाना सिधार ,का0 अमलेश सिंह थाना , का0 इन्द्रपाल यादव थाना ,का0 अनलेश कुमार थाना मेहगनर ,हे0का0 सुरेन्द्र यादव स्वाट टीम ,का0 अवधेश सिंह स्वाट टीम
का0 अभिमित तिवारी, स्वाट टीम आदि पुलिस बल मौजूद रही।