Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ग्राम समाज की आराजी पर बने भवन को गिराने मे तहसील प्रशासन को छूट रहा पसीना  

जौनपुर। ग्राम समाज की आराजी पर बने भवन को गिराने मे तहसील प्रशासन को छूट रहा पसीना  

जौनपुर(21मई)। तहसील प्रशासन भीटा खाते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए किस तरह शिकायतों का निराकरण करते हैं शायद आप सभी अच्छी तरह जानते हैं। आइए हम एक बानगी मछलीशहर तहसील के सरोखनपुर गांव में बने भीटा के जमीन पर बने ईमारतो पर किस तरह रिपोर्ट पेश करती है बानगी के तौर पर बताते हैं।


तहसील मछलीशहर के परगना मुंगराबादशाहपुर अन्तर्गत ग्राम सरोखनपुर के ग्राम सभा के भीटा खाते की आराजी संख्या 267 /0.036 हे० पर गगनचुंबी की तरह बने अवैध मकान को खाली कराने मे तहसील मछलीशहर प्रशासन को जनवरी माह के ठंड में भी पसीना छूट रहा है | जिसके लिए तहसील प्रशासन ने अपने को असमर्थ समझते हुए सक्षम अधिकारी के साथ ही पर्याप्त संख्या मे फोर्स उपलब्ध कराने की मांग तक कर दी है। यह पढ़ने सुनने मे भले ही अचम्भा लगे लेकिन हकीकत यही है। जिसे तहसील प्रशासन द्वारा समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली ( आईजी आरएस) पर  की गयी  शिकायत संख्या 40019418000431 पर भेजा गया रिपोर्ट तो यही बता रही  है। बताते चले की धौरहरा ग्राम निवासी सूरज कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल (आई जी आर एस ) पर शिकायत संख्या 40019418000431 पर एक शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि सरोखनपुर ग्राम के ग्राम समाज के भीटा  खाते की  आराजी संख्या 267/0.036  पर ग्राम के ही दीपक शुक्ला पुत्र आनन्द नरायण शुक्ला व दर्जनो ग्रामीणों द्वारा अबैध ढंग से कब्जा कर मकान बना लिया है। जिसकी आख्या मे तहसील प्रशासन द्वारा बताया गया की उक्त आराजी पर कब्जा करने वाले दीपक शुक्ला पुत्र आनन्द शुक्ला व अन्य दर्जनों के विरूद्ध न्यायालय तहसीलदार मजिस्ट्रेट द्वारा कब्जेदार दीपक शुक्ला पर  जुर्माना लगाते हुए बेदखली का आदेश  मा० उच्च न्यायालय के निर्देश पर दिनांक 05-09-2016 को ही निर्गत  कर दिया गया है। कब्जेदार द्वारा उक्त आराजी को खाली नही करने पर दिनांक 18-10-2017  को तीन दिन मे तथा दिनांक 16-12-2017 को 24 घंटे के अन्दर खाली कराने की कब्जेदार को नोटिस भी दी जा चुकी है। इसके बावजूद अबैध कब्जा हटाने की बजाय कब्जेदार द्वारा महिलाओ को आगे कर अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है |तहसील प्रशासन ने अपनी आख्या मे अवैध कब्जा हटवाने हेतु सक्षम अधिकारी के साथ ही पफ क पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की उपस्थिति मे ही अबैध कब्जा हटवा पाना सम्भव बताया है। अब सवाल यह भी उठता है कि अब तक ग्राम समाज की आराजी पर अबैध कब्जा करने वाले दर्जनो कब्जेदारो को बेदखल कर उनके कब्जे को जमींदोज करने वाले तहसील प्रशासन को ग्राम समाज की आराजी पर बने एक अबैध भवन को गिराने मे आखिर क्यो पसीना छूट रहा है पूरी तरह रहस्यमय बना है। फिलहाल  इसका वास्तविक कारण तो तहसील प्रशासन ही बता सकता है। लेकिन मा० उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम समाज की आराजी पर किये गये अबैध कब्जा को हटवाने का साहस नही कर पाना क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बन गया है। सूत्रो की माने तो तहसील प्रशासन द्वारा  पुलिस अधीक्षक जौनपुर से भी महिला पुलिस बल के लिये पत्र लिखा गया है इसी तरह मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में दर्जनों ऐसे तालाब है जो सूखे है और उनके भीटे को दबंगो ने कब्जा कर भवन निर्माण करा लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!