जौनपुर (20मई)बदलापुर थाना क्षेत्र के रारी कला गाँव की एक विवाहिता ने गृह कलह से क्षुब्ध होकर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। यह घटना सोमवार की है।
रारी कला गाँव की मंजू 32 वर्ष अपने पति हरिकेश के साथ परिवार से अलग रहती थी। उसके पास पांच बच्चे हैं। उसकी शादी बीते वर्ष 2005 में हुई थी। सोमवार को विवाहिता मंजू से उसके पति के बीच बच्चों के बाबत किसी बात को लेकर बिवाद हो गया था। पति की बातों से आहत पत्नी मंजू ने घर के उस कमरे में दरवाजा बन्द कर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली जिसमें वह रहती थी। उसके चिल्लाने पर पति सहित परिजन एवं गाँव के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर बचाने का अथक प्रयास किया किन्तु तब तक वह जल कर मौके पर ही मौत हो गयी।