जौनपुर(20मई)। बरसठी थाना के पपरावन गांव में बीती रात चोरी की नियत से दो चोर घुस गए, जिसमें से एक चोर को घर की महिलाएं और पुरुष छत के रास्ते से भागते समय पकड़ लिया। जबकि दूसरा उसका साथी चोरी के सामान के साथ छत से कूद कर भागने में सफल रहा। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दैहिक समीक्षा करने के बाद 100 नम्बर की पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है और बलात्कार जैसे संगीन अपराधों में जेल की सजा भी काट चुका है।
बताया जाता है कि पपरांवन निवासी रामजी दूबे के बेटे विकास दुबे के घर में बीती रात चोरी की नियत से दो चोर घुस गए। जिसमें से एक चोर को घर की महिलाएं और पुरुष छत के रास्ते से भागते समय पकड़ लिया। जबकि दूसरा उसका साथी चोरी के सामान के साथ छत से कूद कर भाग गया। ग्रामीणों ने चोर की दैहिक समीक्षा कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर की पहचान विनोद कुमार यादव उर्फ बकई पुत्र मुकुंदीलाल यादव निवासी बरेठी थाना बरसठी के रूप में हुई। उसके पास से चार मीना तथा एक जोड़ी पायल बरामद हुआ। जबकि उसका दूसरा अज्ञात साथी दो सोने की चैन एक जोड़ी सोने का टप्स तथा एक जोड़ी सोने की बाली सहित कीमती कपड़े लेकर छत से कूदकर भागने में सफल रहा। बरसठी पुलिस पकड़े गए अभियुक्त बकई के साथ दूसरा अन्य चोर जो कीमती आभूषण और कपड़ा लेकर भाग गया को मानने से इनकार कर रही है। पीड़ित और उसका पूरा परिवार पकड़े गए चोर के साथ अन्य दूसरे चोर का होने का दावा चिल्ला चिल्लाकर कर रहे है। पुलिस केवल एक चोर पर कार्रवाई करने के लिए कह रही है जबकि भागे हुए चोर का पता लगाने तथा चोरी की अन्य सामान की बरामदगी से बचने का प्रयास कर रही है।
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में महिलाओं ने चोरी कर भागते चोर को धर दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले