जौनपुर (20मई) मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज मार्ग पर रायपुर गांव के निकट सोमवार भोर मे 4:30 बजे खड़ी ट्रक से पिकअप की टक्कर हो जाने से पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा के सात कलाकार घायल हो गए। सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार आक्रेस्ट्रा पार्टी पवांरा के उचौरा गांव में कार्यक्रम संपन्न कर सुजानगंज भोर में जा रहे थे। जैसे ही रायपुर गांव के पास पहुंचे पहले से खड़ी ट्रक मे पिकप घुस गई। ।घायलों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर सभी घायलो एक एक करके बाहर निकाला। जिसमें घायल कलाकार ज्योति (25) व पूजा (23)निवासी मछलीशहर, बंजारी (18)व जिया (15) निवासी दुर्ग मध्यप्रदेश, गोविंद (23) निवासी मतरी मछलीशहर, सचिन (18) तथा प्रधान (40)निवासी सुजानगंज को सामुदायिक अस्पताल सतहरिया लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सभी घायलों में कलाकार जिनमें चार लड़कियां व चार पुरुष थे।पिकप चालक फरार हो गया।