जौनपुर (20मई)मछलीशहर कोतवाली के ग्राम चकमुबारकपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन से बचने के चक्कर मे नईगंज निवासी दो बाइक सवार नवयुवक सड़क किनारे गढडे मे जाकर पलट गये। जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस की सूचना पर पहुॅची एम्बुलेंस ने दोनों को सीएचसी पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
बताया गया कि मोहल्ला नईगंज निवासी साहिल (21) पुत्र नन्दलाल और सोनू गुप्ता (20) पुत्र ओमप्रकाश दोनों रविवार की देर रात किसी वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर ग्राम चकमुबारकपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन से बचने के चक्कर मे सड़क किनारे दस फीट गढडे मे बाइक समेत जाकर गिर गये। अगल बगल के लोगों ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेस के माध्यम से दोनों को सीएचसी पहुँचाया।