जौनपुर (19 मई)। शाहगंज नगर के एक मैरेज हाल में चोरी चोरी दूसरी शादी रचा रहे दूल्हे के पास विवाहिता के पास जाने पर मरे हाल में हंगामा मच गया। परिजनों संग पहुंची विवाहिता ने शादी को रुकवाया और पुलिस भी बुला लिया। पहुंची पुलिस को देख नई दुल्हन परिजनों के साथ फरार हो गयी। पहली विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दूल्हे को हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि शनिवार रात नगर के पुराना चौक स्थित एक मैरिज हाल में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। जहां अम्बेडकर नगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव निवासी अमित कुमार पुत्र कन्हैयालाल का विवाह आजमगढ़ जनपद के पलिया गांव निवासी युवती से होने की रस्में अदा की जा रही थी। द्वारपूजा के बाद जयमाल के रस्म की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान एक युवती पहुंची और दूल्हा अमित को अपना पति बताते हुए हंगामा करने लगी। उसका कहना था कि अमित शादीशुदा है और चोरी से दूसरा विवाह कर रहा है। हंगामें की खबर विवाहिता ने पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को शान्त कराया। अम्बेडकर नगर जिले के इल्तेफातगंज टाण्डा निवासी विवाहिता प्रज्ञा सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 30 नवंबर 2016 को अमित से हो चुकी है। अमित दहेज आदि के लिए पहले से प्रताड़ित कर रहा था। जो अब चोरी से दूसरी शादी करने जा रहा है। विवाहिता ने पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया।