जौनपुर (19 मई)। सिकरारा थाना क्षेत्र के
क्षेत्र के रीठी गांव में रविवार को पानी ले जाने के लिए पाइप बिछाने के विवाद में दो पड़ोसियों मे हुए खूनी संघर्ष में चार महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों द्वारा दिए गए तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाँदपुर भेज दिया।
जानकारी के निवासी रीठी गाँव के दिवाकर मिश्र के यहां रविवार को लड़की की शादी की तैयारियां चल रही थीं। लगभग 10 बजे सबेरे दरवाजे पर उड़ रही धूल गर्द से निजात पाने के लिए पड़ोसी धर्मराज मिश्र के द्वार से होकर पानी लेने के लिए पाइप बिछाते समय पड़ोसी से कहासुनी हो गई। बात गाली गलौज होते हुए लाठी डंडा व राड से मारपीट होने लगी। मारपीट में एक पक्ष से दिलीप मिश्र उर्फ़ सतीश(38), सत्यम मिश्रा(22), अश्विनी मिश्रा(25), द्रोपदी मिश्रा(60), सावित्री मिश्रा(50), अखिलेश मिश्रा(42) घायल हो गए। सत्यम तथा सतीश के सिर व शरीर में गम्भीर चोट लगी है। दूसरे पक्ष से सत्य प्रकाश (35), जड़ावती देवी(48) व आयुष मिश्र को चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाँदपुर भेज दिया। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। शादी के दिन मारपीट से दिवाकर मिश्र के परिवार में ख़ुशी की जगह तनाव का माहौल फैल गया है।