Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ड्रेनो, तालाबों में पानी न रहने से सतह घटी, तालाबों में उड़ रही है धूल, पशु भी पानी के लिए बेहाल

जौनपुर। ड्रेनो, तालाबों में पानी न रहने से सतह घटी, तालाबों में उड़ रही है धूल, पशु भी पानी के लिए बेहाल

संवाददाता
राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा
जौनपुर (19मई)। मुफ्तीगंज विकास खंड में स्थित तालाबों व ड्रेनो में धूल उड़ रही है। पानी न रहने से पशुओं का जीवन बेहाल हो गया है। पानी की सतह इतना नीचे चला गया है कि छः नम्बर की हैंड पम्प भी पानी छोड़ दी है।
बता दें कि बरसात न होने के कारण तालाबों, ड्रेनो में पानी सूख जाने के कारण पशु पक्षी के साथ साथ क्षेत्र की जनता पानी को लेकर त्रस्त है।उदियासन, महिमापुर, मुर्तजाबाद, जगदीशपुर, देवाकलपुर आदि ऐसे गांवों के तालाबों व ड्रेनो में पानी न रहने के कारण क्षेत्र की हैंडपम्प भी पानी छोड़ दी है। जब कि हर साल सरकार द्वारा तालाबों व ड्रेनो की सफाई मनरेगा से कराया जाता है। लेकिन उसमें पानी की कोई ब्यवस्था नहीं की जाती। जिससे पानी की समस्या बहुत बड़ी हो गयी है। क्षेत्र की जनता तो किसी तरह पानी की ब्यवस्था कर लेती है। लेकिन बाग बगीचों में भटकने वाले पशु पक्षी पानी के बेहाल हो जा रहे हैं या मौत के गाल में समा जा रहे हैं। पशुओं को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिसके कारण उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
संदेश 24 न्यूज़ लोगों से अपील करता है कि इस भीषण गर्मी में लोग अपने क्षेत्र पर पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करके रखें जिससे उन्हें आराम से पानी मिल सके और इधर उधर भटकना न पड़े पशु है तो जीवन है नहीं तो सब बेकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!