जौनपुर (19 मई)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाइवे पर चकमुबारकपुर गांव में सड़क पार करते समय बाइक सवार वृद्व को टक्कर मार दी। जिसके चलते वृद्व गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव निवासी 75 वर्षीय पंचम यादव चकमुबारकपुर गांव के पास हाइवे की सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे। तभी मछलीशहर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वृद्व वहीं गिर पड़ा। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुच गए और उन्हें लेकर मछलीशहर स्थित निजी अस्पताल में ले आये। जहाँ इलाज चल रहा है। वही मोटरसाइकिल सवार भी असंतुलित होकर गिर पड़ा और हल्की फुल्की चोटे भी आई।