Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शिक्षक ने बैंक लोन के बावजूद बेच दिया मकान, पीड़ित ने शिक्षक पर दर्ज कराया मुकदमा।

जौनपुर। शिक्षक ने बैंक लोन के बावजूद बेच दिया मकान, पीड़ित ने शिक्षक पर दर्ज कराया मुकदमा।

जौनपुर (19 मई)। मुंगराबादशाहपुर में बैंक से लोन होने के बावजूद तथ्यों को छिपाकर एक शिक्षक ने अपना मकान बेच दिया। खरीददार को जब बैंक से कुर्की की नोटिस मिली तो वह परेशान हो गये। कई बार कहने के बावजूद भी बैंक का पैसा न चुकाने पर शिक्षक के खिलाफ भुक्तभोगी ने थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आदर्श कालोनी निवासी बीआर सुमन ने अपनी पत्नी विघा राव के नाम थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी मे तैनात शिक्षक राकेश कुमार दूबे निवासी कमालपुर थाना बदलापुर जौनपुर से 21 अगस्त 15 को पकड़ी स्थित माकान 19 लाख मे खरीदा। बीआर सुमन का आरोप है कि बैंक से लोन था लेकिन उन्हे किसी तरह की कोई जानकारी नही दी गई थी। जबकि उस मकान पर 10 लाख का लोन काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक से था। कुछ दिन बीतने के पश्चात बैंक से पैसा जमा करने की नोटिस मिली तो वह परेशान हो गये। शिक्षक राकेश दूबे से जानकारी किया तो वह मुकरने लगे। बैंक द्वारा दोबारा मकान के कुर्की की नोटिस मिली तो लोन जमा करने का पुन: आग्रह किया। लेकिन राकेश दूबे ने लोन जमा करने से साफ इंकार कर दिया कहा जो मकान खरीदा वह लोन जमा करे। शिक्षक के धोखाधड़ी से आहत बीआर सुमन ने कल थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!