जौनपुर(19मई)। पवांरा थाना क्षेत्र के ग्राम सजई कला गांव में शनिवार की रात्रि 8 बजे पत्नी की विदाई कराने ससुराल गए युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ। जिससे वह अचेत हो गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
इस सम्बन्ध में प्राप्त विवरण के अनुसार सजईकला निवासी 25 वर्षीय आशीष सरोज पुत्र भारत लाल सरोज ने शनिवार की रात्रि 8 बजे विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे वह अचेत हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि आशीष सरोज की ससुराल साड़ीपुर में है। वह शनिवार की सुबह अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था लेकिन विदाई नहीं हुई। वहां से लौटने के बाद देर शाम आशीष ने विषाक्त पदार्थ खा लिया परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर भर्ती कराये गए। हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया। आशीष ने जहर क्यों खाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है
Home / Latest / जौनपुर। पवांरा में पत्नी की विदाई नहीं होने पर खाया जहर, हालत गंभीर , जिला सदर रेफर।