जौनपुर(19मई)। महाराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव में दो दिन पहले शुक्रवार की शाम दबंगों ने युवक को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। शनिवार को हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि दबंग जुबेरगंज मंडी में मवेशियों को पिकअप बेचने के लिए लाद रहे थे। गांव के युवक इमरान अली ने एतराज किया। इस पर दबंगों ने उसकी लाठी-डंडे व ईंट से बुरी तरह पिटाई कर दी। उसे सिर में गहरी चोट आई है। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर वहां से शनिवार को वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद लोगों नाजिम अली, भोनू अली, आरिफ व छोटू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।