Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। केराकत में आग से दो लाख रुपये का सामान जलकर राख

जौनपुर। केराकत में आग से दो लाख रुपये का सामान जलकर राख

जौनपुर (19मई)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बीरमपुर गांव में रिहायशी मड़हे में बीती शाम बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे उसमें रखा अनाज, कपड़े और टीवी सहित करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
बीरमपुर निवासी सलटू पाल के रिहायशी मड़हे में बीती रात आग लग गई। मड़हे में बंधी एक भैंस बुरी तरह झुलस गई।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहीं पास में स्थित एक शीशम का पेड़ और एक नीम का पेड़ जल गया। लौटन, त्रिलोचन, किशोर, रामकेश, छविराज विश्वकर्मा, बुधिराम, रामअवध, अरुण सिंह और अभिनव सिंह आदि ने दानिश और संग्राम पाल का सबमर्सिबल पम्प चलाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!