*अज्ञात कारणों से लगी आग से दो रीहायसी मडहा जलकर हुआ खाक*
जौनपुर(18 मई)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुंदहा ग्राम सभा में शनिवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में भैंस का बच्चा झुलस गया तथा दो रिहायशी मड़हे जलकर राख हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गुआवां भीलमपुर निवासी राम केवल सरोज पुत्र स्व. सहदेव के घर शनिवार शाम किसी कारण से मड़हे में आग लग गई। धीरे धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया। गांव वालों के एकत्रित होते ही दोनों मड़हे जलकर राख हो गए। बगल मड़हे में बंधा भैंस का साल भर का बच्चा भी झुलस गया। दोनों मड़हे मे रखा हुआ एक तख्ता, दो चारपाई ,साइकिल ,ठेला तथा भूसा,अनाज एवं घर के कपड़े तक जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण पता नही चल सका। आग से गरीब परिवार के सामने मुसीबत आ गई है ।