जौनपुर (18 मई)। सुजानगंज में डॉक्टर के लापरवाही पूर्ण इलाज से शुक्रवार को एक अधेड़ की मौत हो गयी। हद तो तब हो गई जब डाक्टर ने खुद अपनी गाड़ी से शव को घर के सामने छोड़ फरार हो गए। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नाराज़ परिजनों ने क्लिनिक पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीशहर निवासी सुरेश कुमार (55) बुधवार को हर्निया का इलाज के लिए एक झोलाछाप डाक्टर के चिरैया मोड़ सुजानगंज स्थित आरआर हॉस्पिटल में भर्ती हुए। दो दिन तक अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुक्रवार को दोपहर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद क्लीनिक संचालक संतोष पटेल ने अपनी निजी गाड़ी से शव को लेकर मछलीशहर उनके आवास के सामने गाड़ी सहित शव छोड़कर फरार हो गया। जब परिजनों ने गाड़ी देखा तो उसमें सुरेश का शव पड़ा मिला शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव लेकर आरआर क्लीनिक पर ले गये जहाँ क्लीनिक पर ताला बंद था। उसके बाद परिजनों ने थाना पर इसकी सूचना दी। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर देर रात पुलिस ने क्लीनिक संचालक संतोष पटेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर घटना की छानबीन मे जुटी है।
Home / Latest / जौनपुर। डॉक्टर की लापरवाही से अधेड़ की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा, डॉक्टर क्लीनिक छोड़ फरार।