जौनपुर(18मई)। बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गाँव में शनिवार दोपहर बाद विद्युत शार्टसर्किट से भीषण आग लग गई। आग की भयावहता से 10 माह की मासूम बेटी के साथ मां भी झुलस गई। आग की चपेट में आने से पांच बकरियों की जहाँ मौत हो गई वही खूंटे में बंधी भैंस पूरी तरह झुलस गई है।
चुरावनपुर गाँव निवासी सोमारू गौतम पत्नी के साथ किसी के घर काम करने गए थे। घर के पीछे से बस्ती में विद्युत तार खींचा गया है। जो पूरी तरह से हवा बहने पर चिंगारी फेंकती है। दोपहर बाद हवा के दौरान निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग से सोमारू का पूरा घर चपेट में आ गया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग से सोमारू की 25 वर्षीय पुत्री किरन एवं उसकी 10 माह की बेटी सोना बुरी तरह जल गई। जिसमें सोना को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आग से घर के अलावा पांच मड़हे व उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान पांच बकरियां जलकर राख हो गई। आग से एक भैंस पूरी तरह जल गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविन्द यादव, दमकल कर्मियों एवं ग्रामीण जब तक पहुँचते तब तक आग से सब कुछ जलकर राख हो गया था। सूचना पर नायब तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह, राजस्वकर्मी शुभम श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव सहित पशु चिकित्सक मौके पर पहुँच स्थिति की जानकारी लिया।
Home / Latest / जौनपुर। बक्शा में बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, मासूम एवं मां सहित भैंस झुलसी, पांच मवेशियों की मौत