जौनपुर(14 मई)। मड़ियाहू तहसील के गेट पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आनन-फानन में बिजली से चल रहे सभी लाइटों को बंद कराया और मौके पर पहुंचकर आग को किसी तरह बुझाया तब कामकाज चालू हो सका।
मड़ियाहूं तहसील गेट के बगल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा स्थित है। दोपहर करीब 12:00 बजे बैंक ग्राहकों से खचाखच भरी थी। तभी अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से उत्तरी केबिन के तरफ आग लग गई। जिससे दिवाल के प्लाईवुड धूं धूं कर जलने लगा। बैंक कर्मचारी अपने केबिन से निकल कर इधर उधर भागने लगे और धुंए की गुबार से बैंक कालिमा की तरह हो गया। आग और धुंए की लपटें देखकर ग्राहक भी पेशोपेश में पड़ गए एक दूसरे को आग को बुझाने के लिए कर्मचारी ललकारने लगे। कोई कर्मचारी मुंह से फूंक मारकर बुझा रहा था तो कोई कपड़े के गत्ते से बुझाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वह और जलता जा रहा था। तभी किसी ने ललकारा की लाइट ऑफ कर दो एक कर्मचारी ने दौड़कर तुरन्त ही बिजली को बंद किया तब जाकर आग की लपटे कम हुई। बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मी ने जाकर मुंह और हाथ से फूंक मार मार कर आग पर काबू पाया।
बैंक में आग बुझाने का संयंत्र धरा का धरा रह गया।
मंगलवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने के लिए आग बुझाने का सयंत्र कर्मचारियों को मिला ही नहीं। जब बैंक में हो हल्ला मचा तो बैंक के सुरक्षाकर्मी ने बिजली कटवाकर मुंह से ही फूंक मार मार कर आग पर काबू पाया।
भविष्य में अगर बैंक में हुआ हादसा तो…..
मंगलवार की दोपहर दोपहर जिस तरह बिजली के शॉर्ट सर्किट से पूरा बैंक धुआं धुआं हो गया और आग बुझाने का उपकरण कर्मचारियों को मिला ही नहीं अगर कभी भविष्य में बैंक में इसी तरह भीषण आग लगती है तो बैंक के अंदर किसी के बचने की संभावना नगण्य रहेगी। समय रहते अगर अधिकारीगण नहीं चेते तो किसी भी समय ऐसी दुर्घटना कहीं भी घट सकती है
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं स्टेट बैंक की शाखा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ग्राहकों में मची हड़कंप