जौनपुर (13मई)। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आएं दामाद की नीलगाय से टक्कर हो जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सरायख्वाजा क्षेत्र घनघनुआं गांव निवासी संते बिन्द की बेटी सुनीता की शादी रविवार को थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके बड़े दमाद चंद्रशेखर (30) पुत्र बंशराज निवासी कमालपुर थाना बरदह आएं थे। बारात खेतसराय के मानीकला गांव से आई थी। रविवार की देर रात वह बाइक से कोठवार बाजार किसी काम से गए थे। रास्ते में सामने आ रही नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर मिलते ही ससुराल पक्ष के लोगों में हड़कम मच गया। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी। मृतक तीन बच्चों के पिता थे। सोमवार को सुबह मृतक के पिता बंशराज बिन्द ने सरायख्वाजा पुलिस को घटना की सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Home / Latest / जौनपुर। नीलगाय की टक्कर से ससुराल में आए दामाद की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया