जौनपुर (13मई)। जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राज मार्ग पर पवारा बाज़ार के पास सोमवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपतार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जमालपुर निवासी अनूप दुबे (33) पुत्र दिनेश दुबे मुंगरा बादशाहपुर की ओर आ रहे थे। जब वह पवारा बाज़ार के आगे नहर की पुलिया के पास पहुंचे उसी समय सामने से आ रहे पवारा थाना क्षेत्र के सोंगरा निवासी अच्छे लाल दुबे (46) पुत्र राम लखन की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। आमने सामने की टक्कर दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।