Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जासोपुर के बीएसएनल के गोदाम में दो करोड़ का केबल जला, दूसरे दिन भी उठता रहा धुंआ

जौनपुर। जासोपुर के बीएसएनल के गोदाम में दो करोड़ का केबल जला, दूसरे दिन भी उठता रहा धुंआ

शार्ट सर्किट से आग लगने से दो करोड़ से अधिक का केबल जला
जौनपुर (13मई) सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर चकिया गांव स्थित बीएसएनएल के गोदाम में रविवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें दो करोड़ से अधिक मूल्य की केबल जल गई। सोमवार को दूसरे दिन भी केबल के बंडल से धुंआ निकल रहा था। सोमवार को भी दो दमकल लगाकर करीब चार बजे आग पर काबू पाया गया।
बीएसएनएल गोदाम में परिसर में 438 ड्रम केबल रखा गया था। रविवार को शार्ट सर्किट से आग लगने से केबल धूं-धू कर जलने लगी। सूचना लगते ही फायर सर्विस की छः गाड़ियों आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग इतना तेज थी कि काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। सोमवार को भी दो दमकल आग बुझाने के लिए लगाए गए थे। शाम करीब 4 बजे तक दमकल की दो गाड़िया आग बुझाने में लगी रही। इस घटना की जानकारी के लेने के लिए सुबह उच्चधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। जिला प्रबन्धक दूर संचार चंद्र प्रकाश पांडेय और मंडल अभिंयता प्रशासन एवं मंडल अभियंता योजना के प्रबुद्ध सिन्हा और जेई अनिल बिन्द के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग लगी के घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 438 ड्रम केबल जो 955 किलो मीटर फैलाई जाती थी। नोफेन प्रोजेक्ट (क्षेत्र को इण्टरनेट से जोड़ने) के लिए यह केबल मंगाई गई थी। कुछ क्षेत्रों में केबल फैला दी गई थी। बजट न आने के वजह से केबल फैलाने का कार्य ठप हो गया था। उन्होंने बताया कि केबल 10 करोड़ रूपये की लागत का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!