Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सीएमओ की पत्नी के निधन पर जताया शोक 

जौनपुर। सीएमओ की पत्नी के निधन पर जताया शोक 

जौनपुर(13मई)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पांडेय की पत्नी के निधन पर चिकित्सकों ने जगह-जगह शोक सभा का आयोजन कर दुख व्यक्त किया। जिला अस्पताल में सीएमएस डा. एसके पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा कर चिकित्सकों ने शोक जताया। आईएमए की ओर से आईएमए भवन में संघ के अध्यक्ष डा. एनके सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा कर श्रद्ध‍ांजलि दी गई। उधर, शाहगंज राजकीय पुरुष चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों ने शोकसभा का आयोजन कर श्रद्ध‍ांजलि दी। पुरुष चिकित्सालय में चिकित्साधीक्षक उमाकांत सान्याल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर डा. आरबी यादव, डा. हरिओम मौर्या, डा. जमालुद्दीन, डा. आरके वर्मा, शीतला प्रसाद वर्मा, गिरीश चंद्र यादव, विजय बहादुर यादव, एएन यादव, सुरेंद्र मौर्य, अशोक यादव, राम ललित पाल, मोहम्मद अब्बास, बिस्मिल्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!