जौनपुर(13मई)। महराजगंज थाना क्षेत्र के एबीएस स्कूल के पास सोमवार 8.30 बजे शाम बाइक से महराजगंज की तरफ आ रहे एक बाईक पर सवार तीन युवक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गए जिसमे दो की मौत हो गई वही एक बुरी तरह घायल होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची मौके पर पुलिस मौजूद हैं।
महराजगंज थाना क्षेत्र के उमरी खुर्द गांव निवासी विमलेश बिंद(23) पुत्र राजेंद्र बिंद, गया प्रसाद(35) पुत्र प्रेमसागर व राजू (30) पुत्र राधेश्याम पेंटर का काम करके लौट रहे थे। जैसे ही वह एबीएस स्कूल के पास पहुंचे तभी खड़ी ट्रक में हीरो स्पलेंडर बाइक यूपी 62 एस 6765 को लेकर घुस गए। मौके पर ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से सीएचसी ले आया गया। सीएचसी पर डाक्टरों ने गया प्रसाद व राजू की मौत होना बताया।
विमलेश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों ने सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए। जिससे वहां रोने पीटने से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।