जौनपुर (13मई)। बदलापुर ब्लाक क्षेत्र को डार्क जोन घोषित किए जाने के कारण किसानों के सामने सिंचाई को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। किसान चाहकर भी फसल की सिंचाई के लिए बोरिंग नहीं करा पा रहे हैं। राज्य सरकार लघु एवं सीमांत किसानों के खेतों की सिंचाई करने के लिए नि: शुल्क बोरिंग की सुविधा देती है। जिससे किसानों को राहत मिलती है। बदलापुर ब्लाक डार्क जोन घोषित किया जा चुका है। जिससे किसानों को मिलने वाली नि: शुल्क बोरिंग की सुविधा पर सरकार ने रोक लगा दिया। जिससे किसानों के सामनें सिंचाईं को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 1985 में किसानों के हित को मद्देनज़र महत्वाकांक्षी योजना नि: शुल्क बोरिंग लागू की थी। इस समय स्थित यह बन आयी है कि किसान चाह कर भी अपने खेतों में बोरिंग नहीं करा पा रहे है। पुरानी बाजार के किसान शैलेश शर्मा, मोहम्मद हारुन, ग्राम मदापुर के जयप्रकाश सिंह, ग्राम तियरा के अखिलेश तिवारी, बिठुआकला के शरद यादव, दुधौड़ा के कृपा शंकर पाण्डेय, ग्राम रूपचन्दपुर के पंडोही सिंह ने बताया कि बोरिंग की सुविधा न मिलने के कारण सिंचाई की समस्या बनी हुई है।