Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शराबी दूल्हे लड़की ने किया शादी से इनकार घरातियों ने दूल्हे समेत परिजनों को बनाया बंधक

जौनपुर। शराबी दूल्हे लड़की ने किया शादी से इनकार घरातियों ने दूल्हे समेत परिजनों को बनाया बंधक

जौनपुर (13मई)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार मे पूर्व प्रधान के घर रविवार को उनकी पुत्री की शादी में बारात आई थी। किसी बात को लेकर बारातियों में आर्केस्ट्रा को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत दुल्हें ने घरातियों के एक व्यक्ति को पीट दिया। जिससे मामला बिगड़ गया और घरातीयों दूल्हे समेत कुछ बारातियों को बंधक बना लिया। सोमवार को पुलिस के मौजुदगी में हुई पंचायत के बाद लेन-देन पर मामला सुलझ सका।

फोटो- पंचायत के दौरान मौजूद पुलिस

खाखोपुर बाजार निवासी पूर्व प्रधान लालबहादुर यादव के यहाँ रविवार को उनकी पौत्री की शादी मे बारात संतरविदासनगर (भदोही) जिले के थाना दुर्गागंज क्षेत्र के हरदुआ निवासी केसरी प्रसाद के यहां से आयी थी। द्वारचार के बाद दूल्हे के साथ दुल्हन जय माल डालकर हर रस्म अदायगी भी पूरी किया। सभी बाराती जनवासे में इकट्ठा हो गए और आर्केस्ट्रा चालू हो गया। घराती द्वारचार और जयमाल के बाद लोग विवाह की तैयारी मे लगे थे। उधर जनवासे मे आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम शुरू हुआ। बताया जाता है कि नशे मे धुत दूल्हे और उसके पिता तथा अन्य बरातियो मे आपस मे ही विवाद हो गया। थोड़ी देर में मारपीट होने लगी। बारातियो ने वहाँ रखी कुर्सिया तोड़ डाली। नशे मे धुत दूल्हे ने टेंट हाउस का बाॅस निकाल कर मारपीट मे शामिल हो गया। उसी बीच वर पक्ष की तरफ से दुल्हें को समझाने गये पवन यादव की पिटाई कर दिया। जिससे बात बिगड गयी। दुल्हन सोनी यादव पुत्री भास्कर यादव को जब दूल्हे के कृत्य की जानकारी हुई तो उसने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। लड़की से सहमत कन्या पक्ष के लोगों ने विवाह की प्रक्रिया रोक कर वर पक्ष से सात लाख हर्जाने की माॅग करने लगा। लेनदेन का विवाद नहीं सुलझने पर कन्या पक्ष वालो ने दूल्हे धर्मेन्द्र यादव को बंधक बना लिया। सोमवार की सुबह मामला पुलिस के पास पहुॅचा। पुलिस और सभ्रान्त लोगों की उपस्थिति में हुई पंचायत मे निर्णय हुआ कि वर पक्ष डेढ़ लाख का हर्जाना कन्या पक्ष को देगा और कन्या पक्ष, वर पक्ष की और से मिले जेवरात वापस करेगा। पंचायत मे पूर्व ब्लाक प्रमुख केदारनाथ यादव, प्रधान पंडित पटेल, अगहुआ के प्रधान रामकुमार यादव ग्राम बभनियाॅव के प्रधान गामा यादव और विकास यादव मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!