जौनपुर(13मई)। मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में आई बारात में द्वारचार के दौरान दागे जा रहे पटाखे की चिंगारी से बगल खेत मे भीषण आग लग गयी। ग्रामीणों ने घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
चौकिखुर्द गांव निवासी रतन लाल शर्मा के यहां रविवार को हरीपुर (जमालापुर) से बारात आयी हुई थी। रात साढ़े 10 बजे जब बारात द्वारपूजा के लिए जनवास से चली तो बारात में पटाखा व फुलझड़ी छूटने लगी। तभी अचानक पटाखा से निकली चिंगारी से बगल शोभनाथ पाण्डेय के खेत मे रखा पराली (भूसा) में आग लग गयी जिससे देखते ही देखते भूसा व डंठल आदि धू-धू कर जलने लगा। भयंकर आग की लपटें देखकर डरे सहमे बाराती इधर उधर भागने लगे। किन्तु ग्रामीणों ने साहस व धैर्य का परिचय देते हुए बारातियों को शांत करते हुए एकजुट होकर आग बुझाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की साँस ली।अगर आग खेत से सटे रिहायशी घनी आबादी में लगती तो गाव की स्थिति भयावह होती। आग आगे बढ़ जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।