जौनपुर (12मई)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मेजा गांव में एक रिहायशी मड़हे में गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई जिससे सिलेंडर के धमाकों के साथ फट गया और आग लग गई आग की चिंगारी बगल स्थित एक और रिहायशी मड़हे में लग गई। जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
मड़ियाहूं कोतवाली के मेजा गांव में खाना बनाने के लिए प्रह्लाद पटेल के रिहायशी मड़हे में गैस सिलेंडर रखा था। खाना बनाते समय जिसमें रिसाव होने लगा और कुछ देर बाद घर की औरतें माचीस जलाई जिसके कारण किसी तरह आग लग गया गैस सिलेंडर से निकलती आग देखकर महिलाएं मड़हे से बाहर निकल गई थोड़ी देर बाद सिलेंडर तेज धमाकों के साथ फट गया। उसकी चिंगारी से रमाशंकर पटेल के रिहायशी मड़हे में भी आग लगी गई। भीषण आग से दोनों मडहे जलकर स्वाहा हो गया। आसपास के लोगों ने बाल्टी एवं हैंडपम्पं से मड़हे को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवा के चलते कामयाब नहीं हो सके जिसके कारण हजारों की खाद सामग्री जलकर नष्ट हो गई।