जौनपुर (11मई)। सिकरारा क्षेत्र के सादात बिन्दुली गांव में शनिवार को अज्ञात कारण से लगी आग से गांव के चार लोगों का रिहायशी मड़हा जलकर खाख हो गया। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचती तब तक मड़हे में रखा गृहस्थी का सामान स्वाहा होकर राख हो गया ।
बताया जाता है कि सादात बिन्दुला गांव में शनिवार को दिन में लगभग 10 बजे गांव के जीतलाल के रिहायशी मड़हे में अज्ञात कारण से आग लग गई। गांव के लोग जब तक आग पर काबू पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के तांडव से पड़ोस के ही महेन्द्र, मुकेश व राजेन्द्र गौतम के रिहायशी मड़हे को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लोगो ने दमकल विभाग को फोन किया साथ ही गांव के ही पम्पिंग सेट मशीन से आग को बुझाना शुरु कर दिया। आग ने चारों रिहायशी मड़हे में रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने चिंगारी को बुझाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग ने चारों परिवार का अनाज, कपड़ा, चारपाई व अन्य घरेलू सामान जलाकर राख कर डाला जिससे सभी आकाश के नीचे जीवनयापन को मजबूर हो गए।
Home / Latest / जौनपुर। सिकरारा में रिहायशी 4 मड़हें में आग लगने से गृहस्थी का सामान खाक, पीड़ित हुए बेघर