जौनपुर (10मई)। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम की जांच अभियान में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने छ: बोरियों में 158 कछुआ के साथ दो महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव एवं जीआरपी चौकी प्रभारी हरिकेश राम आजाद ने शुक्रवार की भोर में स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के अंतिम छोर पर संदिग्ध यात्रियों को देखकर पुलिस ने दो महिला व एक पुरुष से पूछताछ शुरु की। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके पास मिले छह बोरियों को जब खोलकर देखा तो उसके भीतर कछुआ मिला। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गयी। बोरियों में मिले कुल 158 कछुओं को वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल सरकार पुत्र आनंद सरकार निवासी शक्तिगढ़ जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल, उसकी पत्नी लक्खी सरकार व आग्नेश मण्डल पत्नी नरेश मण्डल निवासी गंगपुर, थाना शक्तिगढ़ जिला वर्धमान पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया है।