जौनपुर (10मई)। मछलीशहर कोतवाली के ग्राम बरईपार मे अपनी 14 वर्षीय पुत्री से नाराज पिता ने पत्नी सहित सरहज और ससुर को अपने परिजनों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति को शांतिभंग के आरोप मे गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
ग्राम बरईपार निवासी अवधेश यादव को शक था कि उसकी पुत्री बिना बताए अपने ननिहाल से किसी दोस्त के साथ बाहर घूमने चली गयी थी। पुत्री जब वापस अपने पिता के घर आयी तो नाराज पिता पुत्री को मारने लगा। पुत्री के साथ आये अपने ससुर और सरहज के विरोध करने पर परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी निशा (35), ससुर राममूरत यादव (74) और सरहज बिन्दू यादव (40) को भी बुरी तरह मारापीटा । पत्नी ने पिता के साथ जाकर पुलिस को तहरीर दी। जिसपर मौके पर पहुॅची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया ।