जौनपुर (10मई)। जलालपुर थाना अंतर्गत नत्थनपुर मौर्य बस्ती में गाजीपुर जिला से आई हुई बारात में द्वार पूजा के समय नाचने को लेकर बाराती व घराती में जमकर नोकझोंक के बाद मारपीट में बदल गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बनारसी मौर्य की पुत्री रीता की शादी रामयश मौर्य के बेटे पवन मौर्य के साथ तय थी। बारात बहादुरपुर जमनिया गाजीपुर से आई हुई थी। बाराती जलपान करने के बाद द्वार पूजा के लिए निकले थे। रास्ते में घराती व बाराती आपस में नाचने को लेकर तू तू मैं मैं होने के बाद बाराती वहां से खिसक लिए उसके बाद गांव के कुछ दबंग रंजिशवश आकर नाचने लगे। उसी दौरान घराती को मालूम हुआ तो वह भी मौके पर पहुंचकर कुछ गांव वासियों को हटाना चाहा। उसी में तू तू मैं मैं होने के बाद विवाद मारपीट में बदल गया। गांव के कुछ लोग रंजिशवस मोहन मौर्य, मुरारी मौर्य ,रीना की छोटी बहन रूपा देवी और घराती के रिश्तेदारों को गांव के कुछ लोग रंजिशन मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिए। सूचना पर 100 डायल पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई थी। सभी घायलों को जलालपुर चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है।