जौनपुर (10मई)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत जखिया गाव में एक 60 वर्षीय वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि टंडवा राजेपुर निवासी मूल चंद सोनकर दारूबाज टाइप का व्यक्ति था। जिसके कारण घरवालों ने उसे घर से बाहर कर दिया था और वह घूम घूम कर मांग कर खाता पीता था। अनुमान लगाया जाता है कि दोपहर में अधिक दौड़ने के कारण उसकी लू लगने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे थानागद्दी चौकी इंचार्ज अरुण मिश्र ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। थानागद्दी में दारुबाज वृद्ध का शव मिलने से हड़कम्प, पुलिस ने लू लगने से मौत बताई