Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शौचालय नही बनवाने पर होगी की होगी कानूनी करवाई – डीपीएम

जौनपुर। शौचालय नही बनवाने पर होगी की होगी कानूनी करवाई – डीपीएम

जौनपुर (4 मई)। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार ने ईओ जफराबाद आशुतोष त्रिपाठी के साथ नगर पंचायत के कई वार्डो का दौरा किया। पैसा मिलने के बावजूद व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण न कराने वाले लाभार्थियों को सख्त हिदायत देते हुए एक सप्ताह के भीतर शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप द्वारा शौचालय नहीं बनवाया गया तो आपके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।साथ ही पैसे की रिकवरी की जाएगी।
डीपीएम ने नासही, शेखवाड़ा, काजीअहमद नूर व सैयदहास वार्ड में अपने कार्यालय कर्मियों के साथ पहुंचकर अधूरे पड़े शौचालयों को देखा। उन्होंने बताया कि शासन का आदेश है कि लाभार्थी शौचालय नहीं बनवाते हैं तो उनके विरुद्ध अतिशीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद ईओ और डीपीएम ने रमजान माह के मद्देनजर उक्त वार्डो में सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया। और सफाई कर्मचारियों को अपने वर्दी में ही रहकर कार्य करने का निर्देश दिया। ईओ ने कुछ सफाई कर्मचारियों को वर्दी पहनकर कार्य न करते हुए पाए जाने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई। शौचालय एवं सफाई निरीक्षण कार्य के दौरान नगर पंचायत कर्मी राजमन, वेद प्रकाश, सत्येंद्र नारायण तिवारी शिशु, ओमकार यादव,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!