जौनपुर(3मई)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीपीएड कालेजों में दाखिला के लिए आनलाइन आवेदन 30 मई तक लिए जाएंगे। सत्र 2019-21 के लिए 17 कालेजों की 920 सीटों पर दाखिला होना है। प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए छह सदस्यी समिति का गठन कर दिया गया है। समिति के पदाधिकारी दाखिला के लिए योजना तैयार कर रहे हैं। शुक्रवार को समिति के सदस्यों की हुई बैठक में प्रवेश परीक्षा कराने के साथ काउंसलिंग और दक्षता परीक्षा की तैयारी पर चर्चा हुई। बीपीेएड दाखिला के लिए चेयरमैन डा. वीरेंद्र विक्रम यादव बनाए गए हैं। बाह्य विशेषज्ञ के रूप में डा. डीसी राय, डा. प्रशांत राय भी शामिल है। बैठक में डा. राम आसरे शर्मा. डा. आलोक सिंह, डा. विजय प्रताप तिवारी आदि शामिल रहे।