Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। चंदवक में प्रेमी के चौखट पर रात भर शादी के लिए बैठी रही प्रेमिका, घर छोड़ प्रेमी फरार

जौनपुर। चंदवक में प्रेमी के चौखट पर रात भर शादी के लिए बैठी रही प्रेमिका, घर छोड़ प्रेमी फरार

जौनपुर(3मई)। लाईन बाजार थाना क्षेत्र की एक प्रेमिका ने चंदवक थाना क्षेत्र की प्रेमी के पास शादी के लिए गुरुवार की रात भर चौखट पर बैठी रही। शुक्रवार को जब मामला मारपीट में बदला तो दोनों पक्षों की पंचायत चंदवक थाने में घंटे भर हुई जिसमें फैसला लिया गया कि दो हफ्ते में मामले का रफा-दफा दोनों पक्ष के लोग कर दें नहीं तो दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होगा। जिस पर दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए।
चंदवक थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज के शिक्षक का बेटा अपने ननिहाल जिला मुख्यालय के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में आते-जाते पड़ोस के ही पांच साल पूर्व एक नाबालिक लड़की से प्रेम कर बैठा। दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। इधर प्रेमी शादी से मुकरने लगा। इसी सिलसिले में प्रेमिका अपने प्रेमी के किराए के घर पर गुरुवार को आ धमकी। इसकी भनक लगते ही प्रेमी घर छोड़कर फरार हो गया। रात भर वह दरवाजे के बाहर डटी रही। सुबह प्रेमी की बहन जब दरवाजा खोली तो भाई की प्रेमिका से तू-तू मैं-मैं होने लगा। देखते ही देखते दोनों में जूतम पैजार होने लगा। बीच-बचाव करने के बहाने प्रेमी के पिता ने कई हाथ रसीद कर दिए मामला बिगड़ गया। सूचना 100 नंबर पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई।
कई साल तक चले प्रेम कहानी पर दोनों के परिजन भी अंकुश नहीं लगा पाए। प्रेम परवान चढ़ता गया और दोनों में शरीरिक संबंध स्थापित होता रहा। सालों बीतने के बाद लड़के के वादे के मुताबिक लड़की ने शादी की पहल की तो प्रेमी लड़का हीला-हवाली करता रहा। उधर लड़की के पिता और मां दोनों बेटी का साथ इस हिदायत के साथ छोड़ दिए कि तुम अपने मर्जी से जो कर रही हो करो लेकिन कोई शिकायत या किसी का फोन मेरे पास नहीं आना चाहिए। इधर प्रेमी शादी के नाम पर प्रेमिका का साथ इस बात पर छोड़ दिया कि हमारे घर में शादी के नाम पर कोई तैयार नहीं है। उक्त पीड़ित लड़की अब बालिग हो चुकी तो लड़के के घर पिछले कई महीनों से अपनी बात लड़के के पिता व प्रेमी से करने के लिए चक्कर लगाती रही लेकिन लड़के के परिजनों ने कोई उचित निर्णय नहीं लिया। प्रेम में अंधी प्रेमिका गुरुवार रात भर प्रेमी के चौखट पर डटी रही लेकिन पीड़िता की बात कोई सुनने को तैयार नहीं था। सुबह होते ही लड़की और लड़के के परिजनों मे इस कदर वाद विवाद और जूतम पैजार हुआ कि मामला थाने पहुंच गया। प्रेमी से ही शादी करने पर अड़ी प्रेमिका की बातें क्षेत्र के कुछ मानिंद लोगों ने जब सुनी तो किसी के पास जवाब नहीं था। दो सप्ताह का समय दोनों पक्षों को दिया गया कि मामले का कोई उचित हल निकल आएगा। वहीं से दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!