जौनपुर(2मई)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहांसापुर के समीप बोलेरो की चपेट में आने से प्रतापगढ जिले के ग्राम भगेसरा निवासी बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। बोलेरो गाड़ी धक्का मारकर भाग निकली । दोनों को बुधवार की रात 100 नम्बर की पुलिस ने पेट्रोलिग के दौरान सड़क किनारे गिरे देखा तो दोनों को सीएचसी पहुँचाया जहाँ से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
बताया गया कि प्रतापगढ जिले के रानीगंज तहसील के ग्राम भगेसरा निवासी अर्जुन यादव (28) पुत्र साधो यादव और उमेश शर्मा (20) पुत्र मोती शर्मा बुधवार की देर सायंकाल किसी वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए घर से चले थे। मछलीशहर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम जहाॅसापुर के समीप बोलेरो की चपेट में आ गये । बोलेरो सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। दोनों को बुधवार की रात 100 नम्बर की पुलिस ने पेट्रोलिग के दौरान सड़क किनारे गिरे देखा तो दोनों को सीएचसी पहुँचाया जहाँ से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
√ मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा के पास बुधवार की रात्रि 12 बजे बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गए
बताया जाता है कि बड़ागाँव निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र प्रताप पुत्र भागीरथी ,कतवार निगोह मीरगंज निवासी 70 वर्षीय पंचू राम पाण्डेय के साथ बाइक से मुंगरा बादशाहपुर आ रहे थे जैसे ही धौरहरा गांव के पास पहुचे ही थे विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आकर गिर गए जिससे गंभीर दोनों बाइक सवारो को चोटे आई घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालात गभीर होने पर एक निजिचिकित्सालय में इलाज कराया गया है।