जौनपुर(2मई)। सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालय बनवाने हेतु धनराशि प्राप्त करने के बावजूद शौचालय का निर्माण पूरा न कराने वाले लाभार्थियों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस पकड़ाते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी है कि वे जल्द से जल्द पैसे का उपयोग कर एक सप्ताह के भीतर शौचालय का निर्माण का कार्य पूर्ण करा लें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर कार्यालय के कर्मचारी सत्येंद्र नारायण तिवारी उर्फ शिशु एवं दीपक शुक्ला ने गुरुवार को जफराबाद कस्बे के सैयद हास वार्ड नंबर 3 में पहुंचकर पैसा प्राप्त करने के बावजूद अभी तक शौचालय निर्माण का कार्य पूरा न कराने वाले लाभार्थियों को नोटिस पकड़ाया और उन्हें बताया कि यदि आप द्वारा सरकारी धन का उपयोग कर शौचालय का निर्माण कार्य 1 सप्ताह के भीतर पूरा नहीं कराते हैं तो धनराशि की रिकवरी करते हुए आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की जाएगी। नोटिस पकड़ाने वाले टीम को क्षेत्र में कुछ लाभार्थी ऐसे भी मिले जो प्रथम किश्त की मिली धनराशि अपने दैनिक कार्य में उपयोग कर लिए है और अब शौचालय नही बनवा रहे हैं। ऐसे लोगो को नोटिस देने के साथ साथ उनकी एक लिस्ट टीम के सत्येंद्र नारायण तिवारी के द्वारा तैयार की जा रही है। फिलहाल नोटिस के बाद उनमें हड़कंप मचा हुआ है।