जौनपुर (2मई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद गाँव के सरोज बस्ती में आई बारात में आर्केस्ट्रा के मनपसंद गाने को लेकर गाँव के कुछ शरारती तत्वों ने बारात में मारपीट पर उतारू हो गए। जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्वों को मौके से भगाया और पुलिस की मौजूदगी में शादी हो पाई।
बताते हैं अजय कुमार सरोज निवासी बाकराबाद अपने लड़की की शादी वाराणसी जिले के रामेश्वर क्षेत्र के रसलपुर गाँव में तय किये थे कि जिनकी बारात बड़े गाजे बाजे के साथ एक मई बुधवार को दिन आई थी।घरातियो के द्वारा बारातियों की जलपान व सेवा बडे़ धुम- धाम के साथ हुआ और द्वारपुजा भली – भाँति सम्पन्न हुआ। शादी समारोह के समय जनवासे में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम बडे़ शांति से चल रहा था। कि इसी द्वौरान गाँव के कुछ मनबढ़ शरारती तत्व के लोग पहुंचे गये। और आरकेस्टा में आई नर्तकीयों से फैमाइश गाने और नाचने को लेकर मंच पर चढ़कर जिद करने लगे। इनके कारनामों को देखकर बारातियों को नागरिक और बुरा लगा। जब बारातियों ने उन लोगों का विरोध किया तो। शरारती मनबढ़ लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये। जिससे बारात के जनवासे में अफरा – तफरी मच गई ।और इसी बीच अफरा तफरी का माहौल देखकर किसी ने डायल 100 नंबर और स्थानीय थाने पर सूचना दी। सूचना पाकर डायल 100 नंबर और स्थानीय थाने की पुलिस मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहूंच गई। पुलिस की भनक पाते ही शरारती मनबढ़ तत्व के लोग तुरंत नौ दो ग्यारह हो गये। तब जाके कन्या की शादी पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।