जौनपुर(2मई)। बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंदपट्टी गांव के दो युवक सुबह कलीचाबाद घाट पर नहाने गये थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूब गये। साथ में नहा रहे कुछ अन्य मित्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। सूचना परिजनों को दी गयी तो वह घाट पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुट गयी। लगभग चार बजे एक युवक का शव हनुमान घाट पर मिला। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल एवं डायल 100 की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक की तलाश में गोताखोर जुटी है।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी विकास यादव (18) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी अभयचंदपट्टी थाना बख्शा और विनोद यादव (19) पुत्र रामअवध अपने मित्रों के साथ गुरुवार की सुबह कलीचाघाट पर नहाने के लिए पहुंच गये। इस दौरान सभी दोस्त खूब मस्ती कर रहे थे। असावधानी के चलते दोनों युवक नदी में डूब गये। इसी बीच अन्य साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में समां गये। आनन-फानन में उनके परिजनों को सूचना दी गयी। परिजनों ने डायल 100 को सूचना देते हुए घाट पर पहुंच गये। पुलिस मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से उनके शवों की तलाश में जुट गये। सायं चार बजे विनोद यादव का शव हनुमान घाट पर उतराया मिला। सूचना पर डायल 100 एवं शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक की तलाश की जा रही थी।
Home / Latest / जौनपुर। गोमती नदी में डूबे दो युवक, एक की मिली लाश दूसरे की तलाश जारी, परिजनों में कोहराम