जौनपुर(2मई)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बुधवार की रात लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
गौराबादशाहपुर बाजार निवासी बृजेश कुमार पुत्र सत्य नारायण शर्मा के घर में बीती रात लगभग 2 बजे एक चोर घुसकर चोरी कर रहा था। अचानक बृजेश कुमार शर्मा के जग जाने के कारण मात्र उनका मोबाइल चोरी करके भागने लगा। शोर मचाने पर लोगों ने चोर को दौड़ा कर धर दबोचा और चोर को चोरी हुए मोबाइल के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने अपना नाम दिव्यांशु सिंह निवासी गौराबादशाहपुर बताया। पुलिस ने बृजेश कुमार शर्मा की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 80\19 धारा 380 , 411, IPC पंजीकृत कर अभियुक्त जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दिव्यांशु शातिर चोर है तथा पूर्व में भी जेल जा चुका है।
Home / Latest / जौनपुर। गौराबादशाहपुर बाजार में चोरी करते ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा