जौनपुर(2मई)। जफराबाद थाना क्षेत्र के कुंवर हरिवंश फार्मेसी कॉलेज में एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने को लेकर छात्रा के भाई तथा छात्र के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें छात्रा का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि एक छात्र ने एक छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिया था जिस पर छात्रा के भाई को पता चला तो वह स्कूल पहुंच गया और झगड़ने लगे। जिसके बाद छात्रों ने छात्रा के भाई की जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल छात्रा के भाई तथा छात्र को थाने ले आई। घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जफराबाद ने बताया अश्लील मैसेज भेजने कोे लेकर मारपीट हुई है ।मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।